Instagram से पैसे कैसे कमाए, how to earn money on instagram in हिन्दी
Instagram से पैसे कैसे कमाएं ?how to earn money on instagram in हिन्दी
Hello दोस्तों आज हम जानेंगे की Instagram से पैसे कैसे कमाएं आज के इस आर्टिकल में मै आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे पूरी जानकारी देने वाला हूं।
कि आप Instagram से पैसे कैसे और किन किन तरीकों से कमा सकते हैं आज के इस आर्टिकल में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से related पूरी जानकारी मिलने वाली है।
और अगर आप सच में इससे पैसे कमाना चाहते हो तो मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ो ताकि आप इसे अच्छे से जान पाओ। तो चलिए दोस्तों चलते हैं और जानते है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं।
Content:-
• इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने से पहले इन बातों को जरूर जान ले।
# choose a niche
# post frequency
# stories
# engagement
# cross promotion
7 best ways( Instagram से पैसे कैसे कमाएं)
# Instagram accounts को प्रोमोट करके
# Brand को promote करके
# photos को बेचकर
# Affiliate marketing से
# अपने product को बेचकर
# Instagram account ko बेचकर
# Instagram account manager बनकर
Choose your niche -
Instagram अकाउंट क्रिएट करने से पहले हमें अपने niche को बिल्कुल clear करके डिसाइड कर लेना चाहिए जिससे हम अपने work को interest के साथ कर सके और बाद मे कोई पछतावा ना हो अक्सर हम अपना New अकाउंट बना लेते हैं।
और उसमे कुछ पोस्ट भी करते हैं मगर कुछ दिनो के बाद हमारा मन वहां से हट जाता हैं इसलिए आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार ही अपने niche को चुने ताकि आप उस पर जितना भी work करो।
उसके बाद भी आपको उसमें work करने का मन लगा रहे आपका मन उसमे डुबा रहें अगर आपको fashion में इंटरेस्ट हैं तो आप fashion से relatade ही अपना page बनाओ और उसमे अच्छे से work करो।
# post frequency-
अब जब आप अपने niche को डिसाइड कर लेते हो तो ये आपकी पहली कदम होती है अभी आपको इसके ऊपर और भी अच्छे से काम करना होता हैं
अपने niche को डिसाइड करने के बाद आपको अपने अकाउंट के लिए एक अच्छा सा और unique name रखना हैं।
अपने अकाउंट name के लिए एक अच्छा सा logo बना लेना है जो देखने में attractive और अच्छा लगे।
अब आपको अपना पोस्ट तैयार करना है आप अच्छे से अच्छा पोस्ट तैयार करो कि जो कोई भी इसको देखे तो देखता रह जाए।
अब आपके अकाउंट की थोड़ी बहुत growth धीरे धीरे चालू हो जायेगी जिससे आपका पोस्ट viral होगा
आप अपने पोस्ट पर useful hashtag's का इस्तेमाल करो जिससे आपका पोस्ट और भी तेजी के साथ जल्दी से viral हो।
आपको अपने account में daily पोस्ट upload करना है जिससे आपके अकाउंट की reach कम ना हो।
आप post को schedule में सेट कर सकते हो जिससे पोस्ट टाइम to टाइम अपलोड हो जाएगा आप scheduling के लिए hootsuite app ka इस्तेमाल कर सकते हो।
# stories-
आप अपने मुताबिक अपने अकाउंट पर stories डालिए और शुरूआत में आप daily 4 - 5 stories डालिए इससे आपके फॉलोअर में काफ़ी growth देखने को मिलेगा।
आप अपनी Stories को hashtag के साथ डालिए इससे आपकी reach बढ़ेगी और जब आपका अकाउंट ग्रो हो जाएं इसके बाद आप इसे 1- 2 कर सकते हो मगर आपको Stories डालते रहना है जिससे आपके फॉलोअर्स आपके साथ जुड़े रहें।
#engagement -
अगर आपको engagement चाहिए तो आपको hashtag का इस्तेमाल जरूर करना होगा कई लोग बिना हैशटैग के ही अपने पोस्ट को डालते रहते हैं तो कई हर पोस्ट में same hashtag का ही इस्तेमाल करते रहते हैं आपको अपने हर post पर hashtag डालना चाहिए और आपको आपके post के relevant हैशटैग ही डालना है जिससे आपको क्वॉलिटी followers मिल सके।
#Cross promotion -
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को cross promotion के द्वारा बहुत ही अच्छे से grow कर सकते हो cross promotion में आप अपनें ही रिलेटेड केटेगरी वाले users से contact करते हो और इसमे वो आपके अकाउंट पर पोस्ट कर सकता हैं और आप उसके account में पोस्ट कर सकते हो जिससे आप दोनों के फॉलोअर्स में increase होती हैं।
जैसे आपने cooking से संबंधित page बनाया है तो आप इसी से सम्बंधित page के owner जिसके फॉलोअर्स भी आपके फॉलोअर्स के आस पास हो उससे contact कर सकते हो और इस तरह आप दोनो एक दुसरे को tag करके अपने फॉलोअर में increase ला सकते हो
Instagram से पैसे किन किन तरीको से कमाया जा सकता हैं। instagaram से पैसे कैसे कमाएं?
- Promote Instagram account-
जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना अकाउंट बना लेते हो और जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं। तब आपसे बहुत सारे इंस्टाग्राम अकाउंट users आपसे कांटेक्ट करेंगे। और आपको अपने अकाउंट्स को प्रोमोट करने के लिए कहेगे और इसके बदले मे वो आपको अच्छी रकम रकम देंगे।
और जब आपके पास अच्छे खासे followers हो जाते हैं।तो आप इसे अपने हाईलाइट के सेक्शन में अच्छे से पोस्ट क्रिएट करके डाल ले कि आप दूसरे अकाउंट्स का प्रमोशन करते है जिससे ये ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच पाएगा और वे आपसे प्रमोशन के लिए contact कर पाएंगे।
- Brand ko promote करके-
आप अपना एक इंटरेस्टेड नीचे डिसाइड कर लो जैसे कि मैंने आपको ऊपर में बताया है और जब आपका अकाउंट किसी एक अच्छे niche मैं grow हो जाता है तो बहुत सारे brands आपके पास अपने ब्रांड की ग्रोथ के लिए आपसे उसे प्रोमोट करने के लिए कहते है और इसके बदले में वो आपको इसके काफी अच्छे खासे पैसे देते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आपने कुकिंग से रिलेटेड अकाउंट बनाया है है और आपका अकाउंट अच्छे से grow हुआ है तो आपसे काफी सारे ब्रांड sponsor sponsorship करेंगे जो कुकिंग से related प्रोडक्ट बेचते होंगे और इसके बदले मे वो आपको इसके लिए काफी अच्छे खासे पैसे देंगे।
- Photos को बेचकर
अगर आप फोटोग्राफी में इंटरेस्टेड हो व आपको फोटोस खींचना अच्छा लगता है और आपको फोटोग्राफी पसंद है तो आप इंस्टाग्राम की मदद से अपनी क्लिक की हुई फोटोस को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप अपने फोटो के ऊपर अपना एक अच्छा सा वाटर मार्क लगा के पोस्ट करें।
और डिस्क्रिप्शन में अपने contact इनफार्मेशन को अच्छे से दे जिस से जिस किसी को भी आपका फोटो अच्छा लगे या पसंद आए तो वह डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट कर सके और आपके इमेजेस को खरीद सके
इस तरह आप इंस्टाग्राम में अपने क्लिक की हुई फोटोस को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
- Affiliate marketing-
Affiliate marketing के थ्रू आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बहुत आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप एफिलिएट प्रोग्राम वाली कंपनियों के एफीलएट प्रोग्राम ज्वॉइन कर सकते हैं और इसके एफीलएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं जैसे- Amazon, flipkart या clickbank etc. और भी बहुत सारी वेबसाइट है जिसके एफीलएट प्रोग्राम से आप जुड़ सकते हैं। इसमे आप अपने पोस्ट के description ya नीचे में प्रोडक्ट्स का link दे सकते हैं जिससे जो कोई भी आपके इस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको इसका कुछ कमीशन मिलेगा जैसे की आपने कोई वॉच खरीदा है तो आप उस वॉच के साथ अपना एक अच्छा सा फोटो लेकर उस वॉच का लिंक नीचे discription में दे सकते हो जिससे जो कोई भी इस वॉच को इस लिंक के जरिए खरीदेगा आपको उसके हिसाब से उतना ही कमीशन मिलेगा ।
- अपने प्रोडक्ट्स को बेचकर-
आप अपने खुद के प्रोडक्ट्स को भी अपने इस इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए प्रोमोट कर सकते हैं और अपने product की पॉपुलैरिटी को बढ़ाने के साथ साथ अपने व्यवसाय पर भी चार चांद लगा सकते हैं।
इससे आपके प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दूर दूर तक जायेगी आपकी कमाई बढ़ेगी।
उदाहरण के तौर पर अगर आपको लिखना अच्छा लगता हैं और आप अपना ebooks बेचते है तो आप इसे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में डाल सकते है और इसका प्रोमोट करके पैसे कमा सकते है और जिसको भी ये eBooks को खरीदना होगा वो सीधे आपसे कांटेक्ट करेगा और ऑनलाइन पेमेंट के थ्रू purchase कर लेगा।
आप जिस भी चीज को प्रोमोट करो आप उसके बारे में अच्छी और पूरी जानकारी दो जिससे जो भी ऑडियंस उसे खरीदना चाहे वो इसके बारे मे अच्छे से जान सके और आपसे कांटेक्ट कर सके
- Instagram अकाउंट को बेचकर-
अगर आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तथा engagement है और आपका अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है और आपका अकाउंट किसी अच्छे niche का है तो आप इस अकाउं को बेचकर भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
मगर ध्यान रहे इसके लिए आपके अकाउंट पर अच्छी engagement होनी चाहिए क्योंकि कोई भी अकाउंट buyer हमारे अकाउंट को खरीदने से पहले हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट के insights का स्क्रीनशॉट देखता है।
की आपके फॉलोअर्स आपके अकाउंट पर कितने एक्टिव रहते है और वे आपके अकाउंट से कितने जुड़े हुए हैं। इसलिए आप शुरूआत से ही अपने अकाउंट पे engagement को अच्छे से बनाए रखे।
- Instagram अकाउंट मैनेजर बनकर -
अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से मैनेज करना आता है तो आप दूसरे brands ke इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं।इसके लिए आप उन ब्रांड्स से contact कर सकते हो।आप उन्हे सीधे उनके इंस्टाग्राम पेज पर भी मैसेज के द्वारा उनसे contact कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment