ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं। how to earn money online in हिन्दी
- Get link
- X
- Other Apps
घर बैठे पैसे कैसे कमाए, How to earn money online in हिन्दी
बेरोजगारी हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है। और हर साल करोड़ों युवाओं को अपने काम से बेरोजगार होना पड़ रहा है और जब वे बेरोजगार होते हैं तो उनको पैसे कमाने की सबसे बड़ी चिंता सताती रहती है अब ऐसे में पैसे कमाना अपना खर्च चलाना, परिवार के खर्चो को चलाना उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी और प्रॉब्लम होती हैं और ऐसे मे वह चाहे कोई काम करने वाला व्यक्ति हो या चाहे student हो या गृहिणी सभी अपने काम के अलावा भी पार्ट टाइम काम करके कुछ करना और कमाना चाहते हैं। वे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचते तो हैं मगर उनको इसके बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती और ना ही सही तरीके के बारे में पता चल पाता है जिसके कारण वे ईधर - उधर भटकते रहते हैं और कई बार पैसे कमाने के चक्कर में fraud websites पर भी फस जाते हैं आज सभी कुछ ना कुछ करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन कमा नहीं पाते। पैसा कमाना कौन नहीं चाहता और पैसा हमारी बड़ी जरूरत और चाहत दोनों होती है। तो चलिए दोस्तों चलते हैं और जानते हैं कि किन-किन तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है।
1. यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना हैं इसे आप अपने Gmail account की मदद से क्रिएट कर ले।
2. उसके बाद आपको अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करना होता है आप जितना ज्यादा अच्छा वीडियो अपलोड करते हो उतना ज्यादा viewers आपके वीडियोस पर आते हैं जिससे आपके viewers और सब्सक्राइबर्स दोनों बढ़ते हैं
3. और जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 hours का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तब आप पैसा कमाना स्टार्ट कर देते हो। दोस्तों आज यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जहां रोज हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड होते हैं और बहुत से नए आईडी बनते हैं मगर इनमें से बहुत कम लोग ही सफल हो पाते हैं इसमें सफल होने के लिए आपको लगातार मेहनत करना होता है एक अच्छी वीडियो क्वॉलिटी प्रोवाइड करनी होती है जो audience और public को अच्छा लगे और हेल्पफुल रहे दोस्तों आज यूट्यूब के जरिए बहुत ही अच्छा पैसा कमाया जा सकता है यह तरीका उन सभी तरीकों में से बेहतर और अच्छा है जहां से आप बिना कोई इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हो और इसके लिए आपको यूट्यूब को कोई भी पैसा नहीं देना होता और आप अपने इस काम को घर बैठे ऑनलाइन आसानी से कर सकते हो आज यूट्यूब पर हजारों चैनल हैं जो बिना कोई इन्वस्टमेंट के महीने के हजारों से लेकर लाखों रुपए कमा रहे हैं और आप भी इससे पैसा कमा सकते हो इसमें आप अपने इंटरेस के अनुसार, जिसमें आप अच्छे हो उस चीज से रिलेटेड वीडियो ही बनाए जिससे आप उस पर अच्छे से work कर सको ।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं और किन-किन तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है
- Google Adsense
- Affiliate marketing
- sponsorship
- Superchat
2. blogging से पैसे कमाए
दोस्तों YouTube और blogging से इतना पैसा कमाया जा सकता है जितना कि हम सोच नहीं सकते मगर इनमें सफल होने के लिए हमको लगातार मेहनत और कड़ी परिश्रम करने की जरूरत होती है और ब्लॉगिंग के जरिए भी हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और आज के समय में आप इसकी शुरुआत अपने मोबाइल से ही कर सकते हो इसमें हमें आर्टिकल्स को लिखना और पब्लिश करना होता है ब्लॉगिंग के जरिए आप महीने में हजारों से लेकर लाखों रुपए तक कमा सकते हैं इसमें भी आपको अपने interested topic के ऊपर आर्टिकल्स लिखना होता है और उसे पब्लिश करना होता है इसमें हमें अपने नॉलेज को शेयर करना होता है और जितना ज्यादा हम अच्छा आर्टिकल लिखेंगे उतना ज्यादा ही हमारा वेबसाइट या ब्लॉग पॉपुलर होगा और जितने ज्यादा हमारा (वेबसाइट) ब्लॉग पॉपुलर होगा उतना ज्यादा ही हमारी कमाई होगी। मगर इसके लिए हमें knowledgefull और helpfull आर्टिकल्स लिखनी होगी आज कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है और अगर हम सफल होना चाहते हैं तो हमें इन सभी से कुछ बेहतर और अलग करना होगा तभी हम सफल हो पाएंगे। |
freelancing kya hai और इससे paise kaise kamaya जा सकता हैं
तो दोस्तों freelancing वो प्लेटफार्म है जहां पर हम अपने टैलेंट स्किल्स के जरिए पैसा कमाते हैं मान लो कि आप किसी चीज में काफी अच्छे हो और वह आपको बहुत अच्छे से आती है जैसे- photoshop, writing painting, computer expert, image design, logo making, thumbnail making और भी बहुत सी चीजें।
अब जब किसी व्यक्ति को इनमें से कुछ करवाना होता है तो वह चाहे फोटो बनवाना हो या कोई डिजाइन करवाना हो, आप उसके इस काम को कर सकते हो और जिसके बदले में वो आपको इसके पैसे देगा जिसे freelancing करना कहते हैं।
इंटरनेट में आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी जो ऑनलाइन सर्विस लेती है और इसके बदले में आपको पैसे देती है लेकिन इसके लिए आपको यहां पर मेहनत करना पड़ेगा और इसमें आपको कामयाब होने के लिए आपको कुछ समय भी लग सकता है और अगर आप इस में कामयाब हो जाते हो तो आप सिर्फ 1 घंटे के 30$ से 50$ तक कमा सकते हो और इसमें एक खास बात यह है कि इसेेेेेे आप जब चाहे तब कर सकते हो और पैसे कमा सकतेे हो
दोस्तों अब बात आती है कि आखिर हम इस से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों आप के समय में आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ड जैसी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर एफिलिएट मार्केटिंग जॉब प्रोग्राम ज्वाइन करके अपनी कमाई को शुरुआत कर सकते हो और जो भी आपके लिंक से प्रोडक्ट या कुछ खरीदेंगे तो आपको इसका कमीशन मिलेगा इस तरह आप अपनी कमाई को शुरुआत कर सकते हो।
5. Reselling करके पैसे कमाए
आज के समय मे रीसेलिंग के जरिए भी ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं इससे आपको किसी भी वस्तु अथवा समान को खरीद कर फिर से बेचना होता है इसमें आप बड़े बड़े विक्रेताओं से सामान खरीद कर उसमें अपना कुछ कमीशन जोड़कर उसको फिर से बेचकर पैसे कमा सकते हो इसमें आप अपने आसपास में उपलब्ध अच्छे सामानों का फोटो खींचकर बेचने के लिए डाल सकते हो और जब वह सामान किसी को खरीदना हो तो उसे वहां से खरीद कर आप उसे resell कर सकते हो इस तरह आप reselling के द्वारा भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
आज हमें बहुत सारी applications मिल जाती है जहां से हम पैसे कमा सकते हैं मगर उनमें से instagram एक है जहां से भी हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना होता हैं और आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार पेज क्रिएट करना होता है और जब आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तब आप यहां पर बहुत तरीकों से पैसे कमाना स्टार्ट कर देते हो ।आप यहां पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हो यहां पर आप sponsorship aur promotion ke dwara भी बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो
ऑनलाइन के जरिए आप Amazon influencer के जरिए बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको या प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है और लोगों को इन प्रोडक्ट को recommend करना होता है और जब कोई भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके अच्छे पैसे मिलते हैं इस तरह आप Amazon influencer के जरिए भी अच्छे खासे पैसे घर बैठे ऑनलाइन के जरिए कमा सकते हैं
आज के समय में आपको अगर वेबसाइट डिजाइन करना आता है तो आप इससे बहुत ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आज इस डिजिटली इंटरनेट और ऑनलाइन की दुनिया में हर कोई अपने दुकान या अपने व्यवसाय का एक वेबसाइट बनवाना चाहते हैं हर कोई व्यक्ति या व्यापारी अपनी दुकान और बिजनेस या अपने व्यवसाय को आगे लाने के लिए इंटरनेट के जगत में लाना चाहते हैं और ऐसे में अगर आपको यह करना आता है तो आप इस से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अच्छे वेबसाइट डिजाइन करने के लिए आना चाहिए और आप अपने एक वेबसाइट के 5000 से 10000 तक चार्ज कर सकते हैं साथ ही फ्रीलांसिंग जैसी वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी ऑनलाइन पैसे कमाने के काम को शुरुआत कर सकते हैं साथ ही छोटे-छोटे दुकानों से कांटेक्ट करके भी अपना काम को शुरू कर सकते हैं
13. Online course sell karke पैसे कमाएं
अगर आप किसी भी चीज में एक्सपर्ट हैं तो आप इस फील्ड से जुड़ा अपना एक कोर्स बनाकर (तैयार करकर) उसे ऑनलाइन सेल करके आप अच्छा पैसे कमा सकते हैंlआप bloging, YouTube, digital marketing, SEO, web designing या फिर कोई और फील्ड जिसमें आप एक्सपर्ट हैैl तो आप उस कोर्स को बनाकर Udemy, Lynda जैसी वेबसाइट पर जाकर चल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Doston yah thi online Ghar baithe paise kamane ke kuch tarike agar aapko yah article pasand aaya ho to please share kijiye aur comment kijiye aur agar aap isi se related aur bhi topics per online Ghar baithe paise kamane ke bare mein padhna chahte ho to please comment mein Yes likhiye
- Get link
- X
- Other Apps